Advertisement

बिहार: छेड़छाड़ के आरोप में विक्षिप्त व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गलत हरकत करने के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजतक इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले की वारदात बिहार में पश्चिम चंपारण जिले की वारदात
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गलत हरकत करने के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजतक इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के भोगाड़ी गांव निवासी महेंद्र राम (40) गुरुवार रात गलती से मेहदीपुर गांव पहुंच गया. वहां उसने एक पांच वर्षीय बच्ची को पकड़ लिया और महिलाओं को गलत इशारे करने लगा. कुछ ग्रामीणों ने पहले तो उसे रोका, लेकिन जब नहीं माना तो गुस्से में पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement

थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि लोगों ने उसे घायल अवस्था में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. मृतक की स्थिति मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. उसके भाई अशोक राम के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement