Advertisement

नहीं खुल रही गृह मंत्रालय की वेबसाइट, हुई हैक या तकनीकी खराबी?

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की आशंका जताई जा रही है. रविवार सुबह से गृह मंत्रालय की वेबसाइट नहीं खुल रही है, जिसके बाद वेबसाइट को अस्थायी तौर पर गृह मंत्रालय द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक? गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक?
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की आशंका जताई जा रही है. रविवार सुबह से गृह मंत्रालय की वेबसाइट नहीं खुल रही है, जिसके बाद वेबसाइट को अस्थायी तौर पर गृह मंत्रालय द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.

भारत सरकार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर जोर दे रही है, ऐसे समय में गृह मंत्रालय की वेबसाइट का ही न खुलना सुरक्षा में चूक माना जा रहा है. दरअसल रविवार सुबह से ही गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.nic.in खोलने पर 'This site can't be reached' एरर शो कर रहा है.

Advertisement

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह साइबर अटैक है या कोई तकनीकी खराबी है. गृह मंत्रालय द्वारा वेबसाइट ब्लॉक किए जाने की पुष्टि की गई है. साथ ही मंत्रालय की तकनीकी टीम वेबसाइट रिकवर करने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि पिछले चार साल में हैकर्स ने 700 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट्स हैक की हैं. 2016 में ही सरकार के अलग-अलग विंग्स की 199 वेबसाइट्स हैक हो चुकी हैं. गृह मंत्रालय का कहना है कि हैकिंग के मामले में अभी तक 8,348 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और उनमें से 315 दोषियों को सजा भी दिलाई जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement