Advertisement

दिल्ली: चोरी के शक में नाबालिग की पीट पीटकर हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में नाबालिग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है.

दिल्ली में मॉब लिंचिंग दिल्ली में मॉब लिंचिंग
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में नाबालिग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. आदर्श नगर के लाल बाग इलाके की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जब भीड़ युवक को पीट रही थी तो वहां खड़े कुछ लोग वीडियो बनाने में लगे थे.

Advertisement

नाबालिग पर चोरी करने का आरोप था. मकान मालिक ने पकड़ लिया तो आसपास के लोगों ने इतना पीटा कि अस्पताल में नाबालिग की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. वहीं पुलिस के मुताबिक नाबालिग ड्रग्स एडिक्ट था.

शुक्रवार को जब दिल्ली की आदर्श नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़के की पिटाई की गई है. मौका-ए-वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो करीब 15 साल का लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा था. लड़के को फौरन ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि नाबालिग लड़का चोरी करने के लिए लालबाग इलाके के एक घर में घुसा था. मकान मालिक और पड़ोसी ने लड़के को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. भीड़ इंसाफ करने के नाम पर नाबालिग लड़के को काफी देर तक पीटती रही.

Advertisement

भीड़ ने ना तो पुलिस को बुलाना ठीक समझा और ना ही आरोपी नाबालिग को पुलिस के हवाले करना. बिना जुर्म साबित हुए ही भीड़ ने इंसाफ करने के नाम पर पीट पीट कर लड़के की हत्या कर दी.

इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक मुकेश, राम चंद्र, विशाल, राम ध्यान, राजकुमार सहित एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़का ड्रग्स का आदी था और शायद ड्रग्स खरीदने के लिए ही वो चोरी करने गया हो, हालांकि वो चोरी करने गया था या नहीं ये जांच के बाद पता लगेगा. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement