Advertisement

संदिग्ध हालत में बिल्डिंग से गिरकर नाबालिग की मौत, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था युवक

दिल्ली के एक अस्पताल में नाबालिग युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक अस्पताल के चौथे फ्लोर से नीचे गिर गया. युवक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था.

इसी बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई इसी बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली के एक अस्पताल में नाबालिग युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक अस्पताल के चौथे फ्लोर से नीचे गिर गया. युवक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था.

घटना दिल्ली के भारत नगर इलाके स्थित सरकारी दीपचंद बंधु अस्पताल की है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, दो दिन पहले युवक को यहां लाया गया था. 14 साल का युवक चौथे फ्लोर पर बने वार्ड में भर्ती था. घटना वाले दिन युवक खिड़की की जाली काटकर चादर की मदद से भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

उसी दौरान युवक का हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मसलन, नशा मुक्ति केंद्र में केयर टेकर स्टाफ होता है, घटना के समय वो कहां था? जब जाली काटी जा रही थी, तब उस पर किसी की नजर क्यों नहीं गई? 28 नाबालिग उसी वार्ड में मौजूद थे, उनमें से किसी ने क्यों शोर नहीं मचाया? क्या नाबालिग की मौत के पीछे कोई साजिश है? फिलहाल पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement