
महाराष्ट्र के ठाणे में बाल यौन उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी और पीड़ित दोनों ही नाबालिग हैं. वहां एक किशोर ने एक नौ वर्षीय नाबालिग का कई बार यौन उत्पीड़न किया. मामला खुल जाने पर आरोपी फरार हो गया.
यह शर्मनाक घटना ठाणे के भयंदर इलाके की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार एक बार 16 वर्षीय आरोपी ने 9 वर्षीय पीड़ित को उसके स्कूल के नजदीक स्थित बगीचे मे ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया था. उसके बाद एक बार वह पीड़ित को अपनी बिल्डिंग के नजदीक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने फिर उसका यौन उत्पीड़न किया.
इस तरह से कई बार किशोर ने बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर ने नाबालिग लड़के को धमकी भी दी थी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए, अगर ऐसा हुआ तो वह उसे मार डालेगा.
पीड़ित बच्चे ने परेशान होकर सारी घटना अपने घरवालों को बताई. यह बात जानकर बच्चे के परिजन सकते में आ गए. बीती शाम पीड़ित लड़के के परिवार ने उत्तान पुलिस थाने में आरोपी किशोर के खिलाफ भादंवि की धारा 377 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोपी खुद भी नाबालिग है. घटना के बाद से ही वह फरार है.