Advertisement

नाबालिग की रेप के बाद हत्या, हिंसक प्रदर्शन में 1 की मौत

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने से एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. नाबालिग के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग
मुकेश कुमार
  • कराची,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने से एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. नाबालिग के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. एक पुलिस उपाधीक्षक और दो थाना अधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मी इस झड़प में घायल हुए हैं.

Advertisement

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार से लापता लड़की का शव शहर के मांघोपीर इलाके में झाड़ियों से सोमवार रात को बरामद किया गया था. मंगलवार को उसकी पहचान बलूच इलाके ओरंगी टाउन निवासी के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गला दबाकर उसकी हत्या करने से पहले उसके साथ रेप हुआ था.

रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने लड़की के शव को ओरंगी सड़क पर रखकर अधिकारियों से घटना की जांच और इस जघन्य अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दौरान वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी. इसके बाद वहां जमकर हिंसा हुई है.

पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है. दो प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां अब्दुल रहमान नाम के शख्स की मौत हो गई. प्रदर्शन के दौरान इलाके में यातायात बाधित रहा. इस घटना में एक पुलिस उपाधीक्षक और दो थाना अधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ जुल्म हुआ और शरीर पर घाव के कई निशान थे. उसके परिजनों ने तीन लोगों पर शक जताया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आक्रोशित लोगों को इंसाफ का भरोसा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement