Advertisement

डांट से खफा नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या

यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर में दो दिन पहले हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

हत्या की वारदात का खुलासा हत्या की वारदात का खुलासा
मुकेश कुमार/IANS
  • लखनऊ,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर में दो दिन पहले हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

कोतवाली प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि गुलाब नामक शख्स की दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी. हत्या इतनी शातिर तरीके से की गई थी पता ही नही चल पा रहा था. चाकू से गोदने के बाद आरोपी ने मौका-ए-वारदात पर सबूत नहीं छोड़ा था.

पुलिस ने मृतक गुलाब के 17 वर्षीय बेटे निशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद निशांत टूट गया. उसने बताया कि उसके पिता गुलाब सिंह ने उसे किसी बात को लेकर फटकार दिया था, जो उसे खल गई और उसने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

बेटे और बेटी को फावड़े से काट डाला
यूपी में बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ देहलूपुर गांव में एक पिता ने अपने बेटे और बेटी को फावड़े से काटकर उनकी जान ले ली. पुलिस ने हत्यारे पिता को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक रहता था. इसलिए नाराज रहता था.

पति को पत्नी के चरित्र पर था शक
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ देहलूपुर गांव निवासी पवन उर्फ छांगुर की पत्नी करीब पांच साल से मायके में रह रही थी. इधर डेढ़ माह पहले वह अपने पांच वर्षीय बेटे पीयूष उर्फ प्रिंस और 7 वर्षीय बेटी खूशबू के साथ यहां आई थी. पत्नी के चरित्र पर शक करने वाला पवन आए दिन उसके साथ बहस करता था.

बेटी को आंगन में लाकर पटक दिया
बताया जा रहा है कि गुरुवार को पत्नी से लड़ाई के दौरान ही पवन ने अपनी बेटी को आंगन में लाकर पटक दिया. पत्नी कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसने फावड़े से अपनी बेटी को कई टुकड़ों में काट दिया. इसके बाद उसकी दो बहनें और मां भी जान बचाकर भागीं. इसी बीच अपने बेटे प्रिंस को भी टुकड़ों में काट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement