Advertisement

..जब दिल्ली की 'बहादुर बेटी' ने लुटेरे को चटाई धूल, ऐसे पकड़ा गया बदमाश

राकेश नामक युवक लूट के इरादे से दफ्तर में दाखिल हुआ. वह ग्राहक बनकर अपना कुछ सामान (गोल्ड ऑर्नामेंट्स) बेचने आया था. मौका पाते ही राकेश ने निशा की गर्दन पर चाकू रख दिया.

ये है दिल्ली की बहादुर बेटी निशा ये है दिल्ली की बहादुर बेटी निशा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली में एक युवती ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को धूल चटा दी. बदमाश उसके ऑफिस में लूट के इरादे से आया था. घटना के समय ऑफिस में सिर्फ युवती और एक गार्ड मौजूद था. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पटेल नगर स्थित 'कैश फॉर गोल्ड' कंपनी की है. घटना के समय निशा ऑफिस में अकेले काम कर रही थी. गार्ड ऑफिस के पीछे की ओर गया था. तभी राकेश नामक युवक लूट के इरादे से दफ्तर में दाखिल हुआ. वह ग्राहक बनकर अपना कुछ सामान (गोल्ड ऑर्नामेंट्स) बेचने आया था. मौका पाते ही राकेश ने निशा की गर्दन पर चाकू रख दिया.

Advertisement

आरोपी की सोच के एकदम उलट निशा उससे भिड़ गई. बहादुर निशा अपनी जान पर खेलते हुए उससे चाकू छीनने की कोशिश करने लगी. हाथापाई के दौरान बदमाश के गिरते ही निशा ने उससे चाकू छीन लिया. इसके बाद निशा वहां लगे शीशों पर जोर से हाथ मारने लगी. आवाज सुनकर गार्ड अंदर आ गया. गार्ड ने तुरंत बदमाश को पकड़ लिया.

निशा ने फौरन पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी की पहचान केरल के रहने वाले राकेश के रूप में की गई है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement