Advertisement

BHU कैम्पस में विदेशी छात्र पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में विदेशी छात्र पर तीन अज्ञात युवकों ने चाकूओं से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. छात्र को जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की घटना
मुकेश कुमार/अभिषेक रस्तोगी
  • वाराणसी,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में विदेशी छात्र पर तीन अज्ञात युवकों ने चाकूओं से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. छात्र को जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, BHU में विधि संकाय में शोध कर रहे ईरान के छात्र फरदीन मोहम्मदी पर मंगलवार रात तीन अज्ञात युवकों ने चाकूओं से हमला कर दिया. पीड़ित छात्र रात के समय अंतर्राष्ट्रीय छात्रवास से कूड़ा फेकने के लिए बाहर आया था. इसी दौरान घात लगाए युवकों ने हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित छात्र को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की तहरीर पर लंका थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement