Advertisement

अमेरिका के रेस्टोरेंट में गोलीबारी, 3 की मौत, कई घायल

अमेरिका के लॉस एंजल्स में सामूहिक गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है.

लॉस एंजल्स की घटना लॉस एंजल्स की घटना
राहुल सिंह/IANS
  • लॉस एंजल्स,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजल्स में सामूहिक गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच कर रहे पुलिस अधिकारी फ्रैंक प्रीकियाडो के मुताबिक, घटना के वक्त रेस्टोरेंट में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. चश्मदीदों की माने तो तीन लोग रेस्टोरेंट से निकलने के बाद हथियारों के साथ वहां वापस लौटे और उन्होंने रेस्टोरेंट में बैठे लोगों पर अंधा-धुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया.

Advertisement

फ्रैंक प्रीकियाडो ने कहा, रेस्टोरेंट के अंदर का मंजर बहुत ही भयानक था. गोलियों के छर्रे हर जगह बिखरे हुए थे. गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. फ्रैंक प्रीकियाडो के मुताबिक, बदमाशों ने तकरीबन 20 राउंड फायरिंग की.

लॉस एंजल्स के मेयर एरिक गारसेटी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "हम अमेरिका में इस तरह की घटनाओं को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे." फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement