Advertisement

MP: लापता विधायक की गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज, BJP पर कर्नाटक भेजने का आरोप

बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. बेटे तेजभान ने भोपाल के टीटी नगर में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कमलनाथ (फाइल फोटो-PTI) कमलनाथ (फाइल फोटो-PTI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST

  • भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज की गई शिकायत
  • हॉर्स ट्रेडिंग के चलते गुम होने की आशंका जताई गई

भोपाल के टीटी नगर थाने में कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वो पिछले तीन दिनों से लापता हैं. हॉर्स ट्रेडिंग के चलते बिसाहू लाल के गुम होने की आशंका जताई गई है. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बिसाहू लाल सिंह को बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक भेज दिया है.

Advertisement

बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. बेटे तेजभान ने टीटी नगर में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बिसाहू लाल 2 मार्च की शाम को 5 बजे रायपुर के लिए निकले थे, वे अब तक रायपुर नहीं पहुंचे हैं. करीबी रिश्तेदारों से पता किया, मगर कुछ पता नहीं चला.

कुर्सी की आस, पावर की प्यास: जानिए- कमलनाथ से क्यों रुठे हैं 4 साथी विधायक

बता दें कि पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे. कांग्रेस ने भाजपा पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था. इनमें से छह विधायक वापस भोपाल लौट आए थे, चार विधायक अब भी भोपाल नहीं लौटे हैं.

मध्य प्रदेश में उठापटक के बाद अब गहलोत कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज

Advertisement

विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दिया

मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया. डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा है. उनका आरोप है कि वे मंदसौर जिले के सुवासरा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, मगर उनकी बात कोई मंत्री और अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement