Advertisement

महिला की तलाश में लगी पुलिस, सूटकेस खोलते ही रह गई दंग

यूपी के कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव से शनिवार सुबह लापता हुई महिला का क्षत-विक्षत शव देर रात किराएदार के कमरे में रखे सूटकेस में मिला. सूचना मिली कि पुलिस ने मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यूपी के कानपुर में हुई वारदात यूपी के कानपुर में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • कानपुर,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

यूपी के कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव से शनिवार सुबह लापता हुई महिला का क्षत-विक्षत शव देर रात किराएदार के कमरे में रखे सूटकेस में मिला. सूचना मिली कि पुलिस ने मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किराएदार महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में रामलला मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक रामनरेश की पत्नी रचना (36) शनिवार सुबह अचानक गायब हो गई थी. काफी तलाश के बाद वह नहीं मिली तो रामनरेश ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी की केस दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस महिला की तलाश में थी, लेकिन शिक्षक रामनरेश के फोन पर रचना के नंबर से आए बैक कॉल ने पुलिस का शक इलाके के ही लोगों पर गहरा दिया. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नंबर ट्रेस किया और आस-पास के घरों में दबिश दी. कुछ देर में पुलिस ने रचना के पास वाले मकान में रह रहे किराएदार मंजू के घर दबिश दी.

पुलिस ने जैसे ही मंजू के घर की तलाशी ली, वहां बेड के नीचे सूटकेस से रचना का क्षत-विक्षत शव मिला. इस पर पुलिस ने भाग रही किराएदार मंजू और उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला का शव पड़ोसी के घर में मिला है. हत्या लूट या अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement