Advertisement

बिहारः JDU MLC को दी जान से मारने की धमकी, कहा- मोदी के खिलाफ न बोलो

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन पर धमकी देने वाले ने उन्हें मोदी के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की नसीहत दी.

JDU MLC संजय सिंह को फोेन पर दी जान से मारने की धमकी JDU MLC संजय सिंह को फोेन पर दी जान से मारने की धमकी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन पर धमकी देने वाले ने उन्हें मोदी के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की नसीहत दी.

मामला सोमवार शाम का है. एमएलसी संजय सिंह के अनुसार, शाम 4 बजे जिस वक्त वह विधान परिषद में बैठे हुए थे, उस वक्त उन्हें एक नंबर से फोन आया. विधान परिषद में होने के कारण उन्होंने फोन काट दिया.

Advertisement

सदन से बाहर निकलने के बाद जब उन्होंने उस नंबर पर बैक कॉल की तो दूसरी ओर से बात कर रहे शख्स ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. संजय सिंह ने बताया, आरोपी ने उन्हें मोदी के खिलाफ बयानबाजी बंद करने को कहा.

जब उनसे पूछा गया कि फोन करने वाले ने बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी का जिक्र किया था या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, तो उन्होंने दबी जुबान में सुशील मोदी की तरफ इशारा किया. फिलहाल संजय सिंह ने सचिवालय थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस फोन नंबर ट्रेस कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement