Advertisement

बिहार में फिर मॉब लिंचिंग, तीन लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मरने वाले शख्स का नाम अजय प्रसाद है. वो इस्लामपुर का ही रहने वाला है. वहीं, उसके साथ लोहियानगर के मो. सद्दाम और बुढ़ानगर के रहने वाले संटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है .

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • नालंदा ,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बिहार के नालंदा में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. यहां इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बर्डी गांव में चोरी के आरोप में तीन लोगों को भीड़ ने पीट- पीटकर अधमरा कर दिया. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

इस बारे में इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि उन्हें रात 1 बजे सूचना मिली कि यहां रहने वाले शिद्देश्वर प्रसाद के घर तीन ग्रामीण चोरी की नीयत से घुसे थे. उन्हें ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी पिटाई की जा रही है.

Advertisement

इसी सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो लोग तीन लोगों को बेरहमी से मार रहे थे. किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल लाई. लेकिन इनमें से एक शख्स ने दम तोड़ दिया. मरने वाले शख्स का नाम अजय प्रसाद है. वो इस्लामपुर का ही रहने वाला है. वहीं, उसके साथ लोहियानगर के मो. सद्दाम और बुढ़ानगर के रहने वाले संटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है.

पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वाकई में तीनों लोग चोरी करने घुसे थे या उन्हें किसी साजिश के तहत मारा गया. फिलहाल अन्य दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.

बिहार में आए दिन हो रही है मॉब लिंचिंग...

गौरतलब है कि 2019 के शुरुआत से ही बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आ रही हैं. नए साल के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी को नालंदा में भीड़ का खौफनाक चेहरा दिखा था. यहां दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बिगहा मघड़ा सराय गांव में राजद नेता इंदल पासवान की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

बदमाशों ने राजद नेता इंदल पासवान को उस वक़्त गोली मारी जब वो गांव में ही श्राद्धकर्म का भोज खाकर लौट रहे थे. इस घटना के विरोध में दो गांवों के बीच विवाद बढ़ा. देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में ही हत्या के आरोप में शामिल तीन आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. फिर भीड़ ने आरोपी को घर से खींचकर बाहर निकाला और आरोपी संटू मालाकार को ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर मार डाला. साथ ही रंजन कुमार की भी घर में घुसकर पत्थर व ईंट से हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement