Advertisement

मॉडल को भारी पड़ा मजाक, जाना था दिल्ली पहुंची हवालात

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई. एक मॉडल ने अपनी दोस्त के बैग में बम होने की खबर दी थी. जांच में पता चला कि मॉडल ने मजाक में बम की अफवाह फैलाई थी. मॉडल और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

कंचन पेशे से मॉडल है कंचन पेशे से मॉडल है
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई. एक मॉडल ने अपनी दोस्त के बैग में बम होने की खबर दी थी. जांच में पता चला कि मॉडल ने मजाक में बम की अफवाह फैलाई थी. मॉडल और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जिस लड़की ने बैग में बम होने की अफवाह फैलाई उसका नाम कंचन ठाकुर है. 27 साल की कंचन पेशे से मॉडल है. पुलिस के मुताबिक, कंचन अपने दोस्तों के साथ मुंबई से दिल्ली जाने के लिए निकली थी. कंचन की एक सहेली का मां बीमार थी, ये लोग उनको ही देखने के लिए दिल्ली जा रहे थे.

Advertisement

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कंचन सीआईएसएफ सिक्योरिटी को पार कर चुकी थी. उसके बाद उसकी दोस्त की चेकिंग का नंबर आया. उसी दौरान कंचन ने चेकिंग कर रहे जवान से कहा कि वह उसकी दोस्त का हैंड बैग ठीक से चेक करें, क्योंकि उसमें बम है. बैग में बम होने की खबर से वहां खलबली मच गई.

सुरक्षा जवानों ने उन चारों को वहीं रोक लिया और उन सभी का सामान फ्लाइट से उतरवा लिया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने चारों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि कंचन ने मजाक में बैग में बम होने की बात कही थी. चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को जमानत मिल गई है. फिलहाल उन लोगों को मुंबई छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने मॉडल को रोका तो वह सीआईएसएफ जवानों से ही भिड़ गई. कंचन कह रही थी कि वे लोग असली आतंकियों को तो आराम से जाने देते हैं लेकिन मजाक करने वालों को पकड़ लेते हैं. कानूनी जानकारों का कहना है कि कंचन को बम की अफवाह फैलाने के लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement