Advertisement

ब्वॉयफ्रैंड निकला HIV+, ब्यूटी क्वीन गर्लफ्रैंड ने कर दी हत्या

रूथ के मुताबिक, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या उन्हें धोखा देने या किसी अन्य शक में नहीं की थी, बल्कि खुद को HIV ग्रस्त होने से बचाने के लिए आत्मरक्षा में की थी.

मिस लैंगाटा प्रिजन 2016 रूथ कमांडे मिस लैंगाटा प्रिजन 2016 रूथ कमांडे
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नैरोबी,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

मिस केन्या बनने का सपना पाले बैठीं मॉडल रूथ कमांडे अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या के जुर्म में आज नैरोबी की लैंगाटा जेल में बंद हैं. लेकिन जेल में ही उन्हें ब्यूटी क्वीन कॉम्पिटिशन जीतने का मौका मिला. 2016 में वह मिस लैंगाटा प्रिजन चुनी गईं. रूथ ने हालांकि अब जाकर खुलासा किया है कि उन्होंने अपने प्रेमी को HIV ग्रस्त होने के चलते मार डाला था.

Advertisement

रूथ के मुताबिक, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या उन्हें धोखा देने या किसी अन्य शक में नहीं की थी, बल्कि खुद को HIV ग्रस्त होने से बचाने के लिए आत्मरक्षा में की थी. रूथ के मुताबिक, उनके ब्वॉयफ्रेंड को HIV हो गया था और वह रूथ को भी संक्रमित करना चाहता था.

रूथ ने बताया कि जिस दिन उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड 22 वर्षीय फरीद मोहम्मद की हत्या की, उस दिन सुबह उससे खूब झगड़ा हुआ था. दरअसल रूथ को घर में कार्पेट के नीचे एचआईवी ट्रीटमेंट से संबंधित एक कार्ड मिला, जिससे उन्हें फरीद के एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला.

रूथ ने जब फरीद से इस संबंध में पूछताछ की तो वह झगड़े पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा कि अगर रूथ ने उसकी बीमारी का खुलासा किया तो वह उसकी हत्या कर देगा. रूथ ने बताया कि फरीद ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला भी कर दिया.

Advertisement

लेकिन रूथ ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी उंगलियां उसकी दोनों आंख में घुसेड़ दीं, जिससे फरीद के हाथ छूटकर चाकू रूथ के सीने पर गिर गया. इसके बाद रूथ ने उसी चाकू से फरीद की हत्या कर दी.

कोर्ट में भी रूथ ने कहा था कि उन्हें यह जानकर बेहद पीड़ा हुई कि जिस व्यक्ति को उन्होंने इतना प्यार किया और जिस पर विश्वास किया, उसी व्यक्ति ने उन्हें HIV से संक्रमित करने की कोशिश की. रूथ ने कहा कि चूंकि वह उस समय डरी-सहमी और सदमे की हालत में थी, इसलिए उसने फरीद पर चाकू से जानलेवा हमले किए.

रूथ के घर से लड़ाई-झगड़े और चीख-पुकार की आवाज सुन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था. पुलिस ने ही रूथ को पहले मेट्रोपॉलिटन हॉस्पिटल फिर केन्याटा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसे HIV संक्रमण से बचाने वाली दवाएं दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement