Advertisement

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का बयान दर्ज, ममता बनर्जी से की मदद की अपील

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोमवार को कोलकाता की एक अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की और अपने पति की गिरफ्तारी की मांग की है.

शमी और हसीन की फाइल फोटो शमी और हसीन की फाइल फोटो
इंद्रजीत कुंडू/भारत सिंह
  • कोलकाता/अलीगढ़,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोमवार को कोलकाता की एक अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की और अपने पति की गिरफ्तारी की मांग की है.

हसीन जहां ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने हसीन की जान लेने की भी कोशिश की थी. हसीन जहां के इन आरोपों के सिलसिले में कोलकाता पुलिस सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पहुंची और शमी के परिजनों से पूछताछ की.

Advertisement

हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस से अपील की है कि शमी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल में अलीपुर कोर्ट पहुंचीं और अपना बयान दर्ज कराया. हसीन जहां का यह बयान गोपनीय रखा गया है. उनके वकील जाकिर हुसैन ने कहा कि गोपनीय होने की वजह से हसीन के इस बयान के बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं.

हसीन ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तानी महिला अलिश्बा ने उनका पारिवारिक जीवन बर्बाद कर दिया है. कोर्ट में पेश होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'अलिश्बा न तो शमी की फैन हैं और न ही दोस्त हैं. अगर अलिश्बा अच्छी महिला होती तो वह एक शादीशुदा आदमी के साथ एक होटल में क्यों जातीं? वह मेरी जिंदगी को बर्बाद करने के मकसद से आई.'

वहीं, दूसरी ओर सोमवार को ही कोलकाता की पुलिस यूपी के अमरोहा में डिडौली थाने की पुलिस चौकी पर पहुंची. यहां पर उन्होंने शमी के परिजनों से इस केस के सिलसिले में पूछताछ की.

Advertisement

शमी पर उनकी पत्नी के तमाम आरोपों को लगाने के बाद बीसीसीआई ने फिलहाल उन्हें टीम से आराम दिया है. शमी का कहना है कि उनकी पत्नी के लगाए आरोप झूठे हैं और यह उनके खेल को खत्म करने की साजिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement