Advertisement

दिल्लीः तीन करोड़ से ज्यादा के प्रतिबंधित नोट बरामद

दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद कुछ लोगों से साढ़े तीन करोड़ के प्रतिबंधित नोट बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी इन नोटों को बदलवाने जा रहे थे. इस काम में बैंक के कुछ कर्मचारी इन लोगों की मदद करने वाले थे. जिनके नामों का खुलासा आरोपियों ने ही किया है.

नकदी के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है नकदी के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद कुछ लोगों से साढ़े तीन करोड़ के प्रतिबंधित नोट बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी इन नोटों को बदलवाने जा रहे थे. इस काम में बैंक के कुछ कर्मचारी इन लोगों की मदद करने वाले थे. जिनके नामों का खुलासा आरोपियों ने ही किया है.

दिल्ली की नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के स्पेशल स्टाफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग करोड़ो रुपये के पुराने नोट लेकर बदलवाने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों को साढ़े तीन करोड़ के प्रतिबंधित नोटों के साथ धरदबोचा.

Advertisement

नकदी के साथ पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान कुछ बैंक कर्मचारियों के नाम भी बताए हैं, जो नोट बदलवाने में उनकी मदद करने वाले थे. मामले में अभी शुरूआती जांच चल रही है. कौन से बैंक के कर्मचारी इनके मददगार थे और साढ़े तीन करोड़ की नकदी इनके पास कहां से आई ये सभी जांच का विषय है.

पुलिस ने इस संबंध में अभी ज्यादा डिटेल्स नहीं दी है. पुलिस ने नकदी बरामद होने की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ़ हो पाएगा कि आखिर इतना कैश किसका है. और बदलवाने में कौन से बैंक के कर्मचारी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement