Advertisement

सपा सरकार में यूपी पुलिस पर हुए एक हजार से ज्यादा हमले

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने विधानसभा में एक सरकारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उनके चार साल के कार्यकाल में पुलिस पर एक हजार से ज्यादा हमले हुए हैं.

सरकार ने पुलिस पर हमलों की जानकारी विधानसभा में दी सरकार ने पुलिस पर हमलों की जानकारी विधानसभा में दी
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो रहा है. अपराधी पुलिस को ही निशाना बना रहे हैं. प्रदेश में बेलगाम घूम रहे हैं. यह बात हम नहीं बल्कि विधानसभा में पेश हुई एक सरकारी रिपोर्ट कह रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पुलिस पर 1,044 हमले हुए. मायावती के शासनकाल में ऐसे हमलों की संख्या 547 थी.

Advertisement

आज़म खान ने दी जानकारी
विधानसभा में बीते मंगलवार को एक रिपोर्ट पेश की गई. जो राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बता रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक सपा सरकार के शासनकाल में अब तक पुलिस पर 1044 हमले हुए हैं. यह रिपोर्ट का हवाला खुद सूबे के ताकतवर मंत्री आजम खान ने सदन में दिया.

बीजेपी विधायक ने पूछा था सवाल
दरअसल बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल ने इस संबंध में सरकार से सवाल पूछा था. जिसका जवाब संसदीय कार्यमंत्री आजम खान ने दिया. उन्होंने जबाव देते हुए यह भी बताया कि मायावती के पांच साल के कार्यकाल में पुलिस पर 547 बार हमले हुए थे.

बसपा शासनकाल में पुलिस पर हमले
मायावती के शासनकाल पर अगर नजर डाली जाए तो 2007-08 में पुलिस पर 75 बार हमले हुए. 2008-09 में यह आंकड़ा 101 हो गया था. 2009-10 में पुलिस पर 103 बार हमले हुए. जबकि 2010-11 में पुलिस पर 124 हमले हुए. सरकार के अंतिम वर्ष 2011-12 में पुलिस पर 144 हमले हुए. तो कुल मिलाकर बसपा सरकार में पुलिस पर 547 बार हमले किए गए थे.

Advertisement

सपा शासनकाल में बढ़े हमले
समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस पर हमलों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव के शासनकाल में अभी तक यानी चार वर्षों में मायावती के कार्यकाल से ज्यादा बार पुलिस को निशाना बनाया गया. 2012-13 में पुलिस पर 202 बार हमले किए गए. 2013-14 में पुलिस पर 264 हमले हुए. जबकि 2014-15 में पुलिस पर 300 बार हमले हुए. इसी तरह से 2015-16 में पुलिस पर 278 बार हमले किए गए. कुल मिलाकर सपा शासनकाल में अब तक पुलिस को 1044 बार निशाना बनाया गया.

हमलों में मारे गए कई पुलिस वाले
रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की सरकार ने सफाई भी दी. और अपना पक्ष रखते हुये कहा कि सपा के शासनकाल में इस तरह के मामलों को छिपाया नहीं गया. हर मामला दर्ज किया गया है. सपा कार्यकाल में हुई पुलिस कार्रवाई में 2012-13 में एक मौत हुई जबकि 2013-14 में 9 मौत हुईं. वहीं 2014-15 में पांच मौत हुईं. और इस साल भी पांच मौत हुईं हैं. प्रदेश में सपा कार्यकाल के दौरान पुलिस पर एक हजार से ज्यादा बार हमले हुए हैं. जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई और 572 पुलसिकर्मी घायल हुए.

Advertisement

क्या कहते हैं सरकारी आकड़ें
प्रदेश में पुलिस पर हुए हमलों में 3071 लोगों को नामजद किया गया. कई मामलों में विवेचना से 813 लोगों के नाम प्रकाश में आए. जबकि कुल आरोपित लोगों की संख्या 3884 है. इनमें से अभी तक 1969 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 899 आरोपियों ने आत्म समर्पण किया है. इस तरह के मामलों में 16 आरोपियों के यहां कुर्की की गई. 12 आरोपियों पर एनएसए लगाया गया. 162 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. 990 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और निरोधात्मक कार्रवाई की गई. जबकि फरार हुए 627 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं.

नए साल में हालात सुधरे नहीं हैं. अभी भी प्रदेश में पुलिस वालों को निशाना बनाए जाने की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस तरह के मामलों ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement