Advertisement

पलवल में टेरर फंडिंग वाली मस्जिद? NIA ने तीन को किया गिरफ्तार

आरोपों में कहा गया है कि मस्जिद लश्कर के पैसे से बनवाई जा रही थी और हवाला के जरिए पैसा आ रहा था. इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था और 1 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए थे.

निर्माणाधीन मस्जिद (फोटो-NIA) निर्माणाधीन मस्जिद (फोटो-NIA)
रविकांत सिंह/चिराग गोठी
  • पलवल,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

हरियाणा में पलवल के गांव उटावड़ में आतंकवादी फंड से मरकज नामक मस्जिद बनाई जा रही है. इस मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सलमान नाम के एक युवक और उसके दो साथियों के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सलमान को मस्जिद का संचालक बताया जा रहा है. उटावड़ की इस मस्जिद के निर्माण में आतंकी हाफिज सईद की ओर से फंडिंग की भी खबर है.

Advertisement

इस मरकज मस्जिद में हर शुक्रवार आरोपी सलमान आता रहता था. इस मस्जिद के निर्माण में लगी करोड़ों रुपयों की धनराशि के बारे में सोमवार को कई घंटों तक एनआईए के अधिकारी लगातार पूछताछ करने में लगे रहे. इस मौके पर होडल डीएसपी मौके पर मौजूद रहे ताकि एनआईए टीम के साथ कोई वारदात न हो. आपको बता दें कि एनआईए टीम की गिरफ्त में आया आरोपी सलमान उटावड़ गांव का मूल निवासी है.

सलमान की गिरफ्तारी से मेवात के लोग आश्चर्य में पड़े हुए हैं. उनके साथ काम करने वाले लोग कुछ भी टिप्पणी करने को तैयार नहीं हुए. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, सलमान को दिल्ली स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे अपने साथ गांव में बनाई जा रही मजीद में लेकर आई और फंडिंग के बारे में जानकारी हासिल की.

Advertisement

इस मामले में बताया जा रहा है कि अन्य दो लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी सलमान से उटावड़ में बन रही मरकजी मस्जिद को लेकर शुरुआती पूछताछ हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त मस्जिद में विदेश से आया पैसा खर्च किया गया है.

एनआईए के कई अधिकारियों ने मस्जिद के दस्तावेजों को कई घंटों तक खंगाला और कुछ दस्तावेजों को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई. एनआईए अपनी जांच में जानना चाह रही है कि मस्जिद और टेरर फंडिंग से जुड़े कई संस्थान, मदरसों और अन्य संस्थानों में संदिग्ध लेनदेन का कोई वास्ता तो नहीं है.

इससे अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की भी संभावना है. टीम ने मस्जिद में मौजूद कई लोगों के बयान भी लिए. आतंकी संगठन लश्कर की यहां की मस्जिद और मदरसों में अवैध तरीके से की गई फंडिंग की आशंका है. हालांकि इस मामले पर टीम ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement