Advertisement

'पापा की परी' हनीप्रीत को अब याद आया असली पिता का नाम

रेपिस्ट राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत ने अग्रिम जमानत अर्जी पर अपने असली पिता का नाम लिखा है. बाबा के जेल जाते ही हनीप्रीत को अपने असली पिता की याद आ गई. दरअसल, हनीप्रीत काफी समय से पिता के नाम के आगे गुरमीत राम रहीम लिखती आई है. बाबा और बेटी के बीच संबंध इतने गहरे थे कि हनीप्रीत अपने परिवार को भूल ही चुकी थी.

राम रहीम की करीबी हनीप्रीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल/आशुतोष मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

रेपिस्ट राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत ने अग्रिम जमानत अर्जी पर अपने असली पिता का नाम लिखा है. बाबा के जेल जाते ही हनीप्रीत को अपने असली पिता की याद आ गई. दरअसल, हनीप्रीत काफी समय से पिता के नाम के आगे गुरमीत राम रहीम लिखती आई है. बाबा और बेटी के बीच संबंध इतने गहरे थे कि हनीप्रीत अपने परिवार को भूल ही चुकी थी.

Advertisement

मोस्ट वांटेड बन चुकी हनीप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी. इस याचिका में पिता के नाम के आगे उसने राम रहीम का नहीं बल्कि असली पिता प्रेमानंद तनेजा का नाम लिखा. बाबा के शरण में आने के बाद से वह उसका ही नाम लिखती थी. चाहे वह कोई संस्था की मेंबरशिप की बात हो या मुंबई के फिल्म निर्माता संघ की सदस्यता.

बलात्कारी बाबा के रंग में रंगी थी हनीप्रीत

दसवीं तक पढ़ी हनीप्रीत राम रहीम के रंग में पूरी तरह रंग चुकी थी. बाबा ने ही उसका नाम हनीप्रीत रख दिया. वह उसके दिल और दिमाग पर पूरी तरह छा गया था. हनीप्रीत ने जल्द ही डेरा सच्चा सौदा में नंबर दो की हैसियत हासिल कर ली. हनीप्रीत एक कठपुतली की तरह बाबा के इर्द-गिर्द घूमती और जो बाबा कहता वह उसके लिए कोर्ट के आदेश जैसा होता.

Advertisement

हनीप्रीत का कायल हो गया था राम रहीम

कुछ ही दिनों में बाबा हनीप्रीत का कायल बन गया था. राम रहीम के कई बड़े राज हनीप्रीत को मालूम हो गए. इसी वजह से बाबा को हनीप्रीत के दूर जाने का डर सताने लगा. सूत्रों की माने तो बाबा ने हनीप्रीत पर पहरा तक बिठा दिया था. हनीप्रीत को उसके परिवार से भी दूर रखा जाता था. इसके लिए बाबा ने अपने पहरेदार उसके इर्द-गिर्द फैलाए हुए थे.

हनीप्रीत के परिवार की हुई बदनामी

हालांकि, बाबा के साथ नाम जुड़ने से हनीप्रीत के परिवार की काफी बदनामी हुई है. इसके बाद पूरा तनेजा परिवार तनाव में आ गया है. हनीप्रीत के परिजन चाहते हैं कि हनीप्रीत सरेंडर कर पुलिस की कानूनी कार्रवाई में मदद करें. वहीं उसके मामा अशोक बब्बर ने कहा कि उन्हें हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्ते का सच जानकर बेहद अचंभा हुआ है.

मामा ने कहा- सरेंडर कर दे हनीप्रीत

अशोक ने बताया की उनकी गोद में खेली हनीप्रीत का ऐसा रूप देखना दुखद है. अशोक को हनीप्रीत से मिले लगभग 17-18 साल हो गए हैं. हालांकि, उसके माता-पिता से अशोक मिलते रहते थे. हनीप्रीत के माता-पिता भी सिरसा डेरे में ही रहते थे. कई दिनों से वो दोनों भी गायब हैं. फिलहाल अशोक ने हनीप्रीत से अपील की है कि वह अपने आप को पुलिस के हवाले कर दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement