Advertisement

पति से झगड़े के बाद मां ने की दो बच्चों की हत्या

आगरा पति-पत्नी के झगड़े की कीमत दो मासूम बच्चों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यहां पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इससे गुस्साई पत्नी ने अपने दोनों बच्चों की तकिये गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी जान देने के लिए छत से छलांग लगा दी. हालांकि, उसकी जान बच गई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति-पत्नी के झगड़े में मासूमों ने गंवाई जान पति-पत्नी के झगड़े में मासूमों ने गंवाई जान
मुकेश कुमार
  • आगरा,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

आगरा पति-पत्नी के झगड़े की कीमत दो मासूम बच्चों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यहां पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इससे गुस्साई पत्नी ने अपने दोनों बच्चों की तकिये गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी जान देने के लिए छत से छलांग लगा दी. हालांकि, उसकी जान बच गई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकंदरा के राममोहन नगर में सौरभ अपनी पत्नी श्रुति और दो बच्चों के साथ रहता है. दोनों की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. वह दिन में काम करता है और रात में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. पत्नी को शक था कि उसका पति रात में किसी से चैट करता है. इस वजह से परीक्षा की तैयारी छोड़ने की बात भी कहती थी.

सौरभ के मुताबिक, इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. वह बच्चों को मारती-पीटती थी. बीती रात को भी इस वजह से पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद श्रुति ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी जान देने के लिए छत से कूद गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

एएसपी अनुराग वत्स का कहना है कि सिकंदरा थाने के रामबिहार कॉलोनी में सूचना मिली कि श्रुति नाम की महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी है. इसके बाद उसने खुद फिनायल पी लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement