Advertisement

समधी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कराया बेटी का मर्डर, 3 आरोपी ग‍िरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने तीन आरोप‍ियों  को गिरफ्तार कर खुलासा किया कि मर्डर किसी और नहीं बल्कि जिसके पेट से जन्म लिया उसी ने संध्या की जान ले ली. पुलिस ने आरोपियों  के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है.

बेटी की हत्या के बाद घर में छाया मातम (Photo:aajtak) बेटी की हत्या के बाद घर में छाया मातम (Photo:aajtak)
अनुज मिश्रा/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

नौ महीने में पेट में रखकर पालने वाली कलयुगी मां ने ही कुछ विवाद के कारण अपने समधी के साथ मिलकर बेटी की सुपारी देकर मर्डर करा दिया.  मामला 15 नवंबर को  ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में स्थित राम वाटिका का है.

28 साल की संध्या अपने पति से विवाद के चलते अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही थी. बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि संध्या की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने उस समय शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई थी.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोप‍ियों  को गिरफ्तार कर खुलासा किया कि मर्डर किसी और नहीं बल्कि जिसके पेट से जन्म लिया उसी ने संध्या की जान ले ली. पुलिस ने आरोपियों  के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है.

वहीं,  पुलिस अधिकारियों  की माने तो संध्या का अपने ससुराल वालों से कुछ विवाद चल रहा था, जिसको लेकर संध्या को उसकी मां, पति और संध्या का ससुर रास्ते से हटाना चाहते थे. इसी को लेकर उन्होंने अमित को साढ़े पांच लाख रुपए सुपारी दी थी.

प्लान था कि साइनायड पिलाकर हत्या को सुसाइड में बदल देंगे, लेकिन जब घटना की जा रही थी तब ये लोग इस प्लान में फेल हो गए और मृतिका ने एक आरोपी की ऊंगली का हिस्सा भी काट लिया जो उसके मुंह में मिला था. फिर इन्होने उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मार दी. पुलिस ने सुपारी किलर अम‍ित, कृष्णपाल, और मां को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में 6 आरोपी अभी फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement