Advertisement

महिला टीचर करती थी नाबालिग छात्र से सेक्स, 10 साल की सजा

पीड़ित छात्र ने बताया कि नवंबर, 2016 से ही उसके और आरोपी महिला टीचर के बीच शारीरिक संबंध रहे हैं. गार्डन प्रेयरी की रहने वाली सारा एल. मायर्स ने अपने छात्र के साथ सेक्स की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि अभी उस पर यौन शोषण के एक अन्य आरोप में भी कोर्ट केस चल रहा है.

कई महीनों से कर रही छात्र का रेप कई महीनों से कर रही छात्र का रेप
आशुतोष कुमार मौर्य
  • वाशिंगटन,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अमेरिका के इलिनॉयस से एक महिला टीचर के अपने नाबालिग छात्र से शारीरिक संबंध स्थापित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 41 वर्षीय आरोपी महिला टीचर 5 बच्चों की मां है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे 10 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है.

आरोपी महिला टीचर नॉर्थ बून हाईस्कूल में स्पेशल एजुकेशन की टीचर है. गार्डन प्रेयरी की रहने वाली सारा एल. मायर्स ने अपने छात्र के साथ सेक्स की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि अभी उस पर यौन शोषण के एक अन्य आरोप में भी कोर्ट केस चल रहा है.

Advertisement

महिला टीचर स्पेशल एजुकेशन के अलावा मैथ भी पढ़ाती थी. हालांकि बून काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया है कि पीड़ित छात्र स्पेशल एजुकेशन का छात्र नहीं था. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, पीड़ित छात्र अपने यौन शोषण की शिकायत करने खुद आगे आया.

पीड़ित छात्र ने बताया कि नवंबर, 2016 से ही उसके और आरोपी महिला टीचर के बीच शारीरिक संबंध रहे हैं. आरोपी महिला टीचर के खिलाफ इस केस की सुनवाई अगले साल जनवरी तक चलनी थी, लेकिन दोनों पक्षों ने इसी सप्ताह अंतिम फैसला सुनाए जाने पर सहमति दे दी.

गौरतलब है कि इसी साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी गुरू-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जब एक महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट को शराब पिलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.

Advertisement

इतना ही नहीं, आरोपी टीचर ने संबंध बनाए जाने के दौरान आपत्तिजनक हालत में फोटो भी खींची और उन अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल भी करती रही. पति से तलाक होने के बाद महिला टीचर अपनी क्लास के एक स्टूडेंट से दिल लगा बैठी.

इतना ही नहीं महिला टीचर पीड़ित छात्र पर रोज शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाती. अंतत महिला टीचर के यौन शोषण से तंग आकर छात्र ने अपनी मां को पूरी बात बताई. पीड़ित छात्र की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement