Advertisement

MP: पुलिस थाने में पिटाई से युवक की मौत, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

परिजनों का आरोप है कि शिवम के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो बताते हैं कि उसे पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा था. उसकी गले की सोने की चेन, नगदी और मोबाइल का कोई पता नहीं है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • भोपाल,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक पुलिस थाने में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात लालघाटी क्षेत्र में एक कार बीआरटीएस कॉरीडोर से टकरा गई थी. इस कार में दो युवक सवार थे. दोनों को बैरागढ़ संत हृदय राम नगर थाने ले जाया गया. घायल दोनों युवकों में से एक शिवम मिश्रा की देर रात मौत हो गई.

Advertisement

जबकि शिवम के परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई की और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद ही पुलिसवाले उसे अस्पताल ले गए.

परिजनों का आरोप है कि शिवम के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो बताते हैं कि उसे पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा था. उसकी गले की सोने की चेन, नगदी और मोबाइल का कोई पता नहीं है.

भोपाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने स्वयं बैरागढ़ थाने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद देशमुख ने थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement