Advertisement

महिला रिश्तेदार से थे पति के अवैध संबंध, पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान

निशा ने ससुराल जाकर पति के अवैध संबंधों का विरोध किया. पति को यह बात नागवार गुजरी. उसने निशा को जमकर पीटा. निशा के घरवालों को पता चला तो वो भी विरोध पर उतर आए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • इंदौर,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पति के अवैध संबंधों से तंग आकर एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल, महिला को हाल ही में पता चला था कि उसके पति के अपनी एक रिश्तेदार महिला के साथ अवैध संबंध हैं. पत्नी ने इस रिश्ते का विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया.

Advertisement

मामला पंचायत में पहुंचा. दोनों के बीच समझौता हो गया. पत्नी पति के साथ लौट गई. लेकिन वो फिर भी नहीं माना. इस बात से खफा होकर उस महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. महिला की पहचान निशा साहू के रूप में हुई है. पुलिस ने सुसाइड और उत्पीड़न के इस मामले में मृतका के पति कन्हैयालाल, सास पार्वती, जेठ मुकेश साहू और जेठानी हेमलता को नामजद किया है.

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके की है. पुलिस के अनुसार निशा की शादी 9 साल पहले कन्हैया साहू के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के परेशान करते थे. 2017 में ससुराल वालों ने निशा को दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया था. इसी दौरान निशा को पता चला कि उसके पति के संबंध उसकी एक महिला रिश्तेदार से हैं.

Advertisement

निशा ने ससुराल जाकर पति के अवैध संबंधों का विरोध किया. पति को यह बात नागवार गुजरी. उसने निशा को जमकर पीटा. निशा के घरवालों को पता चला तो वो भी विरोध पर उतर आए. मामला पंचायत में जा पहुंचा. जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. कन्हैया समझौते के बाद निशा को घर ले गया.

लेकिन उसकी हरकतें नहीं थमी. निशा के ससुराल वाले फिर से उसे प्रताडित करने लगे. इसी बात से दुखी होकर निशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement