Advertisement

मध्य प्रदेशः अवैध संबंध के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो माणिकबाग लाइन के पास से राजू का कीचड़ से सना शव बरामद हुआ. राजू उर्फ छोटेलाल चोइथराम मंडी का रहने वाला था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • इंदौर,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं. तीन लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से उस पर हमला किया था. आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वो मर नहीं गया. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

दिल दहला देने वाली यह वारदात इंदौर के चोइथराम मंडी की है. जहां रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक राजू उर्फ छोटेलाल को सोमवार की शाम तीन लोगों ने घेर लिया. इससे पहले वो कुछ समझ पाते तीनों लोग उस पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. वो लगातार उसे पीटते रहे. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो माणिकबाग लाइन के पास से राजू का कीचड़ से सना शव बरामद हुआ. राजू उर्फ छोटेलाल चोइथराम मंडी का रहने वाला था. मूल रूप से वो भोपाल का निवासी था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि उसकी हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है.

पुलिस के मुताबिक आलू मंडी में काम करने वाले राजू के एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध की बात निकलकर सामने आई है. हालांकि अभी इस बात की जांच की जा रही है. पुलिस ने छानबीन के बाद विधवा महिला के पिता और दो रिश्ते के भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. छानबीन की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement