Advertisement

MP: पति को था पत्नी के चक्की वाले के साथ अवैध संबंध का शक, हत्या कर पहुंचा थाने

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को शक था कि चक्की वाले से उसके संबंध हैं. इसी शक के चलते उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी को पत्नी की हत्या करने का कोई मलाल नहीं था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
मयंक दुबे
  • निवाड़ी ,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में अवैध संबंधों के शक में एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पत्नी पर तब तक लाठियां बरसाईं, जब तक जान नहीं निकल गई. हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा. जहां उसने पुलिस को बताया कि अवैध संबंधों के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसकी लाश घर में पड़ी है.

Advertisement

जान की भीख मांगती रही पत्नी

जिले के पृथ्वीपुर के सकेरा भड़ारन में रविवार को एक महिला गेहूं पिसवाने चक्की पर गई थी. घर आने में उसे देर हो गई. जैसे ही वह घर पहुंची, पति सुरेश केवट ने बिना कुछ पूछे बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. महिला उसके सामने गिड़गिड़ाती रही, ना मारने की मिन्नतें करती रही लेकिन सुरेश को उस पर जरा सी भी दया न आई. उसने तब तक पत्नी पर लाठियों से वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सुरेश को शक था कि पत्नी और चक्की वाले के बीच अवैध संबंध हैं. 

थाने पहुंचकर जुर्म कबूल किया

हत्या करने के बाद सुरेश केवट पृथ्वीपुर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया. जिसके बाद एसडीओपी संतोष पटेल, चौकी प्रभारी श्यामलाल अहिरवार, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार आरोपी को लेकर उसके घर पहुंचे. मौका-ए-वारदात से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद की. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्तपाल पहुंचाया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

थाना प्रभारी पृथ्वीपुर, नरेंद्र परिहार ने बताया कि पत्नी की हत्या कर आरोपी थाने पहुंचा. यहां उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. उसने बताया कि चक्की वाले से पत्नी के अवैध संबंध थे. उसने पत्नी को कई बार समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी. वारदात वाले दिन भी पत्नी गेहूं पिसवाने चक्की पर गई थी. जहां से वह बहुत देर में आई थी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement