Advertisement

6 लाख का इनामी डकैत बबुली कोल मुठभेड़ में ढ़ेर, किसान को किया था अगवा

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसके साथी को मध्य प्रदेश पुलिस ने आज सुबह एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों डकैत की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. डाकू बबुली कोल के ऊपर 6 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

दो राज्यों की पुलिस बबुली को काफी समय से तलाश कर रही थी (फोटो- हेमेंद्र) दो राज्यों की पुलिस बबुली को काफी समय से तलाश कर रही थी (फोटो- हेमेंद्र)
हेमेंद्र शर्मा
  • सतना,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

  • किसान के अपहरण को लेकर एमपी पुलिस की थी तलाश
  • डकैतों ने रिहाई के लिए मांगी थी 50 लाख की फिरौती

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसके साथी को मध्य प्रदेश पुलिस ने आज सुबह एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों डकैत की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. डाकू बबुली कोल के ऊपर 6 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

Advertisement

दोनों कुख्यात डाकुओं ने 8 सितंबर को एक किसान का अपहरण कर लिया और उसकी रिहाई के लिए उसके परिजनों से लाखों रुपये की मांग कर रहे थे. डकैतों ने 8 सितंबर को सतना जिले के हर्षीद गांव के किसान अवधेश द्वेदी को अगवा कर लिया और उसे छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग रखी.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही रिहाई

पुलिस के अनुसार, बबुली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को एक एनकाउंटर में आज सुबह धारकुंडी पुलिस स्टेशन के तहत लेडरी के पास मार गिराया गया. दोनों बड़े खूंखार डाकू थे और उन पर भारी-भरकम की इनामी राशि भी रखी गई थी. बबुली कोल पर 6 लाख तो लवलेश पर 1.5 लाख इनामी राशि रखी गई थी.

किसान अवधेश द्वेदी के अपहरण के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. डकैतों ने किसान की सकुशल रिहाई के लिए 50 लाख की मांग की थी और पुलिस जब तक उनके पास पहुंचती डकैतों ने 12 सितंबर को उसे छोड़ दिया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, किसान द्वेदी की रिहाई का मामला 5 लाख में सुलझा लिया गया, जबकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. पुलिस डकैतों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश डालती रही.

पकड़ने के लिए बनाई गई 6 टीम

पुलिस ने लेडरी में सोमवार की सुबह डकैतों को घेर लिया. इस बीच डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में शामिल रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से भारी फायरिंग में बबुली कोल और उसका एक साथी मारा गया. सतना पुलिस ने बताया कि किसान अवधेश द्वेदी के अपहरण के बाद बबुली कोल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए 6 टीम बनाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement