Advertisement

UP: सांसद रवि किशन से 3 करोड़ की ठगी, बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन के साथ ठगी का मामला सामने आया है. रवि किशन ने एक बिल्डर पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मामला गोरखपुर के कैंट थाना में दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रवि किशन (File Photo) रवि किशन (File Photo)
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

गोरखपुर से भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन के साथ तीन करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत गोरखपुर के कैंट थाना में दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुर सदर सीट से सांसद रवि किशन ने कैंट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है उनसे एक बिल्डर ने 3 करोड़ रुपए की ठगी की है. कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

इससे पहले अप्रैल में रवि किशन ने एक ट्वीट कर अपनी परेशानियों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही रवि किशन के बड़े भाई की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने लिखा था, 'पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य समस्याओं से लगातार संघर्ष चल रहा है.वर्तमान में मेरी पूजनीय माताजी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई हैं, जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है. महादेव कृपा करें, माता जी जल्द स्वस्थ हों.

इस साल जुलाई में रवि किशन पर मजदूरों ने मजदूरी ना देने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी. इसके बाद रवि किशन ने आनन-फानन में मजदूरी दी थी.

Advertisement

दरअसल, मजदूरी ना मिलने के कारण मजदूरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी. इसके बाद गुरु पूर्णिमा के दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता दरबार के दौरान शिकायत कर प्रार्थना पत्र सौंपा था. 

प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने कहा था, 'हम सभी मजदूरों का परिवार मजदूरी से चलता है. हम लोग मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं और बेरोजगार हैं. गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के रामगढ़ ताल में बने घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसमें उन्हें कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement