Advertisement

जुड़वां बच्चों की निर्मम हत्या से उबला सतना, धरना प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू

Chitrakoot twin children kidnapping सतना के चित्रकूट से अगवा किए गए दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सतना में लोगों ने प्रदर्शन किया और कई जगह तोड़फोड़ भी की.

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (फोटो- रवीश) पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (फोटो- रवीश)
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • सतना,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले के तेल कारोबारी के जुड़वां बच्चों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. बच्चों की निर्मम हत्या के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई. बीजेपी ने इस घटना का हवाला देकर सीएम कमलनाथ का इस्तीफा मांग लिया, तो वहीं कांग्रेस सरकार के मंत्री ने यूपी के बांदा में बच्चों की हत्या का हवाला देकर सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली.

Advertisement

सतना जिले के चित्रकूट में 12 फरवरी को सद्गुरु सेवा ट्रस्ट एसपीएस स्कूल की बस में सवार तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत के दो मासूम जुड़वां बच्चों देवांश और प्रियांश को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद बदमाशों ने रावत से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. लेकिन 20 लाख फिरौती देने के बावजूद मासूम बच्चों के शव रविवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की यमुना नदी के बबेरू घाट से बरामद हुए.

हत्या के इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि फिरौती देने के बाद भी आखिर क्यों दोनों बच्चों को पुलिस बचा नहीं पाई. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुखद बताते हुए कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस

किडनैप और हत्या मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसोस जताया है. उन्होंने बच्चों के पिता ब्रजेश रावत से फोन पर बात कर सांत्वना दी. साथ ही भरोसा दिलाया कि मासूमों की हत्या करने वाले अपराधियों को हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी.

कानून मंत्री का विवादित बयान

चित्रकूट किडनैप और हत्या मामले में मध्य प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा का अजीब बयान सामने आया है. प्रदेश में हुई किडनैपिंग के मामले में मंत्री शर्मा ने यूपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 'घटना के लिए यूपी सरकार दोषी है क्योंकि हत्या यूपी में हुई और इस तरह के गिरोह यूपी से संचालित होते हैं, इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.'

बीजेपी ने बोला हमला

बच्चों के किडनैप और हत्या मामले में मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. शिवराज ने कहा 'कांग्रेस ने दो महीने में प्रदेश को शांति के टापू से अपराध का महाद्वीप बना दिया है. बाहरी लोग मंत्रियों को डांट रहे हैं, प्रशासनिक निर्णयों में खुलेआम हस्तक्षेप किया जा रहा है. मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स हो रहा है.' वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार तबादला उद्योग चला रही है और अपराध बढ़ते जा रहे हैं. गोपाल भार्गव ने कहा 'चित्रकूट से अपहृत हुए दोनों बच्चों के आज शव प्राप्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है, मृत हुए दोनों बच्चों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके माता-पिता एवं परिवारजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Advertisement

सतना में हंगामा

खींचतान, आरोप प्रत्यारोप की सियासत के बीच सतना और चित्रकूट में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के सामने तोड़ फोड़ शुरू हो गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने टायरों में आग लगाने और साथ-साथ प्रशासन पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद चित्रकूट छावनी में तब्दील हो गया है. तो वहीं आरोपियों के घरों को भी सील कर दिया गया है. वहीं श्री सद्गुरु गोसेवा केंद्र में आक्रोशित भीड़ घुस गई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं हालात को देखते हुए डीएम ने कह दिया कि पत्थर मारें तो एलएमजी माउंट करिए. गाड़ियों में आर्म्स रखें.‌ फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.‌

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement