Advertisement

MP: महंगा मोबाइल फोन खरीदने पर मां ने डांटा तो बेटी ने लगा ली फांसी

मृतका की पहचान 18 वर्षीय कौशल्या पन्द्रे के रूप में हुई है. सोमवार को कौशल्या ने उस वक्त फांसी लगा ली, जब वह घर में अकेली थी. सबसे पहले उसके छोटे भाई ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा. उसी ने आस-पास के लोगों की इस बात जानकारी दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • सिवनी,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक लड़की ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. लड़की ने मजदूरी के पैसों से एक महंगा मोबाइल फोन खरीदा था. जिसे लेकर उसकी मां नाराज थी. इसी वजह से उस महिला ने अपनी बेटी को डांट फटाकर लगाई थी. ये बात उस लड़की को इतनी नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement

हैरान करने वाली यह वारदात सिवनी के बरघाट थाना इलाके की है. जहां उमरवाड़ा गांव में मजदूरी के रूपयों से महंगा मोबाइल फोन खरीदने पर मां के डांटने से नाराज होकर 18 वर्षीय लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस लड़की का शव कब्जे में ले लिया है.

बरघाट थाने के उप निरीक्षक संतोष धुर्वे ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान 18 वर्षीय कौशल्या पन्द्रे के रूप में हुई है. सोमवार को कौशल्या ने उस वक्त फांसी लगा ली, जब वह घर में अकेली थी. सबसे पहले उसके छोटे भाई ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा. उसी ने आस-पास के लोगों की इस बात जानकारी दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने जब मौके पर जाकर छानबीन की तो लड़की के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतका की मां रामकली ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि कुछ दिन पहले रामटेक से मजदूरी कर कौशल्या घर लौटकर आई थी.

Advertisement

मजदूरी के रुपयों से कौशल्या ने एक नया मोबाइल फोन खरीद लिया था. इसी पर मां रामकली ने उसे यह कहकर डांटा था कि कुछ कर्ज चुकाना है, तुझे अभी मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए था. एक रात पहले इसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच कहासुनी भी हुई थी.

उप निरीक्षक संतोष धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कौशल्या का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी भी मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement