Advertisement

यूपी: सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने के आरोप में मुलायम सिंह नाम का शख्स गिरफ्तार

मुलायम सिंह यादव पहले सेना में कार्य कर चुका है. आजकल वह मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती कराने वाला गिरोह चलाता है.

STF को बड़ी सफलता (सांकेतिक फोटो) STF को बड़ी सफलता (सांकेतिक फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
  • मुलायम सिंह यादव नाम का एक शख्स गिरफ्तार
  • सेना में फर्जी तरीके से कराता था भर्ती

यूपी एसटीएफ ने सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मुलायम सिंह यादव नाम के शख्स को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुलायम सिंह यादव, मेडिकली अनफिट अभ्यर्थियों को भी सेना में भर्ती करा देता था. वह इस गिरोह का सरगना है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाना प्रयागराज में मामला दर्ज था. एसटीएफ ने उसके पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. 

Advertisement

जानाकरी के मुताबिक एसटीएफ इससे पहले भी सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले दो जवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुलायम सिंह यादव पहले सेना में कार्य कर चुका है. जिसके बाद वह इन तरह के कार्यों में लिप्त पाया गया था.

यूपी एसटीएफ को एक बार फिर इस गिरोह की जानकारी मिली थी. जिसके बाद शनिवार को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया. मुलायम सिंह यादव मेडिकल पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से 60 हजार लेता था. वहीं सेना में पूरी तरह से भर्ती कराने के लिए यह गिरोह अभ्यर्थियों से ढाई लाख रुपए तक वसूलता था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement