Advertisement

मुंबई: सनातन संस्था से जुड़े शख्स के घर छापा, देसी बम-बारूद-डेटोनेटर बरामद

मुंबई ATS ने गुरुवार देर रात को छापेमारी शुरू की जो कि शुक्रवार सुबह तक जारी की. आरोपी वैभव राउत को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है.

छापेमारी के दौरान की तस्वीर, इनसेट में वैभव राउत छापेमारी के दौरान की तस्वीर, इनसेट में वैभव राउत
मयूरेश गणपतये
  • मुंबई,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

आर्थिक राजधानी मुंबई के नालासोपारा में ATS ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. यहां सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के घर और दुकान पर एटीएस ने छापेमारी की, इस दौरान करीब 8 देसी बम बरामद किए गए.

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को ही ये छापेमारी की गई. एटीएस सूत्रों की मानें तो वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं, तो वहीं घर के पास ही दुकान पर बम बनाने की सामग्री मिली है.

Advertisement

गन पावडर यानी सल्फर बड़ी मात्रा में दुकान के अंदर से मिला है जबकि कुछ डेटोनेटर भी मिले हैं. जो गन पावडर मिला है उससे लगभग 2 दर्जन बम बनाए जा सकते हैं. सनातन धर्म से जुड़े व्यक्ति के घर पर बम और उसे बनाने की सामग्री मिलना चौंकाने वाला लगता है.

एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार वैभव को ट्रैक कर रही थी और गुरुवार शाम को रेड की गई. छापेमारी के दौरान वैभव घर में ही मौजूद था, जहां उसे हिरासत में लिया गया. छापेमारी के दौरान एटीएस की डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के अधिकारी मौजूद रहे.

वैभव राउत के वकील संजीव पुनालेकर का कहना है कि एटीएस ने बिना जानकारी के उन्हें गिरफ्तार किया है. पता नहीं महाराष्ट्र और देश में किस तरह के कानून का पालन किया जा रहा है. हम इस मामले में कानूनी एक्शन लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement