Advertisement

मुंबई: स्कूटर से हुई टक्कर तो बाइक सवारों ने शख्स को पीटा, हुई मौत

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो अज्ञात दोपहिया सवारों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

पुलिस ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि नवी मुंबई में रोड रेज की घटना में दो अज्ञात दोपहिया सवारों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात खारघर में हुए हमले के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया है.

पीड़ित शिवकुमार रोशनलाल शर्मा वाशी का निवासी था. वह बेलपाड़ा-उत्सव चौक रोड पर अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था. तभी उसने कथित तौर पर स्कूटर पर सवार दो लोगों के सामने से टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि इस हरकत से गुस्साए आरोपियों ने शर्मा का स्कूटर रोक लिया और उससे भिड़ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिजली का झटका देकर की थी 2 साल के मासूम की हत्या...,16 सालों से फरार आरोपी नोेएडा से गिरफ्तार

सिर पर हेलमेट से किया गया था वार

इसके बाद उनमें से एक ने पीड़ित को पकड़ लिया, जबकि दूसरे आरोपी ने उसके सिर पर हेलमेट से वार किया. जिससे पीड़ित जमीन पर गिर गया. हालांकि, इस दौरान बीच बचाव करते हुए राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधियों का पता लगाने के लिए गवाहों के बयान एकत्र कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने से रोकने को लेकर कुछ लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement