Advertisement

मुंबई की सड़कों पर BMW का कहर, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि बीती रात मुंबई के रे रोड इलाके और किदवई रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की लेकिन करीब 4 किलोमीटर तक उसका पीछा कर हमनें उसे उसे दबोच लिया गया.

श्रतिग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार श्रतिग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार
परमीता शर्मा
  • मुंबई,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बीती रात मुंबई में एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. इस घटना से नाराज लोगों ने गाड़ी और ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला. वहां मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बीती रात मुंबई के रे-रोड इलाके और किदवई रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की लेकिन करीब 4 किलोमीटर तक उसका पीछा कर हमनें उसे उसे दबोच लिया गया. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि कार का मालिक एक दिन पहले ही दुबई गया है और जाने से पहले उसने अपनी कार ड्राइवर महमूद आलम को दे दी थी. ड्राइवर शनिवार रात में शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान उसने कई गाड़ियों में टक्कर मारी और भागने की कोशिश की. बाद में पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा. गुस्साए लोगों ने पत्थर और डंडों से गाड़ी को तोड़ दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement