Advertisement

राखी को नहीं किया गया गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने किया इनकार

राखी सावंत ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया था. उसी सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

राखी सावंत राखी सावंत
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

पंजाब पुलिस ने इन खबरों को नकारा दिया है कि कि ऋषि वाल्मिकी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने की आरोपी अभिनेत्री राखी सावंत को उसने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि वह मुंबई में अपने पते पर मिली ही नहीं.

गौरतलब है कि एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर रखा है. पुलिस आयुक्त कुंवर विजय प्रताप सिंह ने यहां कहा, राखी सावंत को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर रखा है. लुधियाना से एक पुलिस टीम वॉरंट तामील कराने के लिए मुंबई गई थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. लुधियाना के पुलिस उपायुक्त धु्रमन निंबले ने कहा, एक स्थानीय अदालत की ओर से जारी वॉरंट तामील कराने के लिए लुधियाना से एक पुलिस टीम मुंबई गई थी. बहरहाल, उस पते पर वह नहीं मिलीं. उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

राखी सावंत ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया था. उसी सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

9 मार्च को जारी हुआ था अरेस्ट वारंट
इस प्राथमिकी के आधार पर नौ मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. शिकायत करने वाले का कहना है, ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है. अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई थीं.

10 अप्रैल को होगी सुनवाई
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल तय की है. शिकायतकर्ता एडवोकेट नरिंदर आदिया ने बताया कि आरोपी चाहे कितना ताकतवर हो, लेकिन कानून से नहीं बच सकता. ये पहली बार नहीं है जब राखी सावंत विवादों में फंसी हैं. इससे पहले भी सलमान खान, करण जौहर और कई संवेदनशील मुद्दों पर राखी के बयानों ने लोगों को हैरत में डाल दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement