Advertisement

टीवी अभिनेत्री से रेप का आरोप, सर्जन को अदालत से मिली राहत

डॉक्टर देसाई ने कुछ तस्वीरों और व्हाट्सएप चैट को सबूत के तौर पर अदालत के सामने पेश किया था. जिससे पता चल रहा था कि वह पीड़िता के साथ पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

  • टीवी अभिनेत्री के साथ यौन उत्पीड़न का था मामला
  • आरोपी डॉक्टर विरल देसाई को कोर्ट से मिली राहत

रेप के आरोपी मुंबई के एक प्रमुख कॉस्मेटिक सर्जन को मंगलवार को सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें कि उक्त कॉस्मेटिक सर्जन पर इसी साल अगस्त में एक टेलीविजन अभिनेत्री ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर विरल देसाई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

आरोप है कि 9 अगस्त को डॉक्टर विरल ने अपने क्लिनिक में टेलीविजन अभिनेत्री के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. इसी शिकायत के आधार पर डॉक्टर देसाई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. उस वक्त डॉक्टर देसाई ने आरोप लगाया था कि पीड़िता और वह रिलेशनशिप में थे. पीड़िता ने अपनी शिकायत में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था.

डॉक्टर देसाई की जमानत याचिका पर सुनवाई

डॉक्टर देसाई ने कुछ तस्वीरों और व्हाट्सएप चैट को सबूत के तौर पर अदालत के सामने पेश किया था. जिससे पता चल रहा था कि वह पीड़िता के साथ पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. इस मामले में डॉक्टर देसाई की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश कल्पना एस. होरे ने मंगलवार को डॉक्टर देसाई को राहत दे दी.

Advertisement

एमजेडएम लीगल के वरिष्ठ भागीदार और डॉक्टर देसाई के वकील परवेज मेमन ने अदालत को बताया कि शिकायतकर्ता एक 42 वर्षीय अभिनेत्री है, जो विवाह से उत्पन्न परेशानियों का सामना कर रही है. फैमली कोर्ट में उनके तलाक का मामला लंबित है.

वकील परवेज मेमन ने पेश की दलील

परवेज मेमन ने अदालत में दलील पेश करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता महिला पहले से शादीशुदा है. ऐसे में शादी के वादे को आधार बनाकर रिश्ता नहीं हो सकता था. मेमन ने कहा कि वे अदालत द्वारा पारित की गई अग्रिम जमानत के आदेश से खुश हैं. यह झूठ पर सत्य की विजय है.

मेमन ने कहा कि पीड़िता ने कानून का गलत मकसद से दुरुपयोग किया है, जिसे अदालत में उन्होंने उजागर किया था. डॉक्टर देसाई ने बलात्कार की कथित घटना के बाद भी अदालत को सूचित किया था. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को डॉक्टर उस दिन अपने क्लिनिक से रात के खाने के लिए ले गया था. वह नियमित रूप से उसके साथ चैट करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement