Advertisement

Military officer assault कीर्ति चक्र से सम्मानित सैन्य अफसर से मारपीट, तीन गिरफ्तार

Military officer assault लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप जोसेफ मंजाली अपनी मां का इंतजार कर रहे थे. तभी तेजी से बाइक लेकर तीन युवक वहां आए और अनूप को वहां से हट जाने के लिए कहने लगे. इसी बात को लेकर उनका युवकों के साथ विवाद होने लगा.

पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक) पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

महाराष्ट्र में कीर्ति चक्र से सम्मनित सेना के एक अधिकारी के साथ मारपीट किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां मुंबई की एक सड़क के किनारे कुछ बदमाशों ने सेना अधिकारी पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

घटना मुंबई के मलाड इलाके की है. पुलिस के मुताबिक बीती 5 जनवरी को 36 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप जोसेफ मंजाली वहां सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी मां का इंतजार कर रहे थे. तभी तेजी से बाइक लेकर तीन युवक वहां आए और अनूप को वहां से हट जाने के लिए कहने लगे. इसी बात को लेकर उनका बाइक सवार युवकों के साथ विवाद होने लगा.

तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हेलमेट से लेफ्टिनेंट कर्नल पर हमला कर दिया. फिर वे तीनों युवक उन पर टूट पड़े. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. लेकिन कोई बीच बचाव करने नहीं आया. हालांकि पुलिस का कहना है कि लेफ्टिनेंट कर्नल ने आरोपियों पर पलटवार नहीं किया. जब उनकी मां वहां पहुंची तो बदमाशों ने उन्हें छोड़ा और फरार हो गए.

Advertisement

इस मारपीट में अनूप घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनके कंधे की हड्डी खिसक जाने की बात भी सामने आई. अगले दिन इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2012 में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप जोसेफ मंजाली राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. तब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इस अदम्य साहस के लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement