Advertisement

मुंबई: दोस्त ने 20 साल की मॉडल का किया मर्डर, सूटकेस में मिली लाश

मुंबई में एक 20 साल के लड़के ने बेरहमी से मॉडल मानसी का कत्ल कर दिया और उसकी लाश को ट्रैवल बैग में भरकर मलाड़ में माइंडस्पेस के पास घनी झाड़ियों में फेंक आया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

मुंबई में एक मॉडल के मर्डर से हड़कंप मच गया है. कातिल ने न सिर्फ उसे मारा बल्कि उसकी लाश को एक सूटकेस में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक कातिल की उम्र सिर्फ 19 से 20 साल है. वो हैदराबाद का रहने वाला है.

वो बीस बरस की एक हसीन मॉडल थी. जिसने बुने थे सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने के ख्वाब. जो बनना चाहती थी बॉलीवुड का नामचीन सितारा. ग्लैमर वर्ल्ड की डीवा बनने का अरमान जिसमें हिलोरें मार रहा था. उसे बेमौत मार दिया गया. ये दर्दभरी दास्तान है 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित की.

Advertisement

एक 20 साल के लड़के ने बेरहमी से मानसी का कत्ल कर दिया और उसकी लाश को ट्रैवल बैग में भरकर मलाड में माइंडस्पेस के पास घनी झाड़ियों में फेंक आया. आरोपी मानसी का दोस्त बताया जा रहा है.

दरअसल, जब मुंबई आधी रात के सन्नाटे में सोई थी. उसी वक्त 20 साल का मुजम्मिल सैय्यद मॉडल के शव को ठिकाने लगा रहा था. मुजम्मिल ने शव को ठिकाने जरूर लगाया, मगर अपने इस गुनाह को वो छिपा नहीं सका और पकड़ा गया. ये अलग बात है कि उसने अबतक ये नहीं बताया कि उसने मॉडल का कत्ल क्यों किया.

मुंबई पुलिस के डीसीपी संग्राम सिंह निसानदार ने बताया कि मृतका मानसी दीक्षित एक मॉडल थी और वो राजस्थान की रहने वाली थी. मानसी ने कई एल्बम्स और शॉर्ट फिल्म्स में काम किया है. वहीं आरोपी मुजम्मिल सैय्यद हैदराबाद का रहने वाला है, जो कुछ दिनों पहले ही मुंबई आया था.

Advertisement

हालांकि ये अभी तक साफ़ नहीं है कि आख़िर मॉडल का कत्ल क्यों किया गया. लेकिन आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मगर आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement