Advertisement

मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद के बाद मुन्ना बजरंगी का भी बदला ठिकाना

बीते दिनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल बदले जाने के बाद अब मुन्ना बजरंगी को भी कड़ी सुरक्षा के बीच पीलीभीत जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मुन्ना बजरंगी भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले अभी तक झांसी जेल में बंद था.

मुन्ना बजरंगी को पीलीभीत जेल में शिफ्ट किया गया है मुन्ना बजरंगी को पीलीभीत जेल में शिफ्ट किया गया है
राहुल सिंह
  • पीलीभीत,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

बीते दिनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल बदले जाने के बाद अब मुन्ना बजरंगी को भी कड़ी सुरक्षा के बीच पीलीभीत जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मुन्ना बजरंगी भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले अभी तक झांसी जेल में बंद था.

यूपी में योगी सरकार आने के बाद से लगातार जेल में बंद अपराधियों को अलग-अलग जगहों स्थित जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस टीम मुन्ना बजरंगी को सुबह 10 बजे पीलीभीत जिला जेल लेकर पहुंची थी, लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते उसे जेल में शिफ्ट नहीं किया गया.

Advertisement

इसके बाद अधिकारियों की करीब साढ़े तीन घंटे की बैठक के बाद मुन्ना बजरंगी को करीब डेढ़ बजे जेल के अंदर भेजा गया. बताते चलें कि मुन्ना बजरंगी मूल रूप से जौनपुर के थाना सुरेरी के पूरेदयाल गांव का रहने वाला है. मुन्ना बजरंगी भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले में सजा काट रहा है.

मुन्ना बजरंगी ने 29 नवम्बर, 2005 को बीजेपी विधायक के काफिले पर अचानक हमला करते हुए ताबड़तोड़ 400 गोली बरसाईं थी. इस हमले में 6 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी. जिसके बाद से मुन्ना बजरंगी को अलग-अलग जेलों में रखा गया. फिलहाल पिछले कुछ समय से वह झांसी जिला जेल में कैद था.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 27 मार्च से अब तक कुल 50 कैदी अलग-अलग जिलों में शिफ्ट किए जा चुके हैं. कैदियों में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी सरीखे वह तमाम नाम हैं, जिन्हें पिछले दिनों अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. सोमवार को विभाग की तरफ से जेलों में शिफ्ट किए गए सभी कैदियों की सूची जारी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement