Advertisement

व्यापम घोटालाः पेशी से पहले आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के आरोपी प्रवीण यादव ने बुधवार की सुबह अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को उसकी जबलपुर उच्च न्यायालय में पेशी होनी थी.

आरोपी की गुरुवार को कोर्ट में पेशी होनी थी आरोपी की गुरुवार को कोर्ट में पेशी होनी थी
परवेज़ सागर/IANS
  • मुरैना,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के आरोपी प्रवीण यादव ने बुधवार की सुबह अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को उसकी जबलपुर उच्च न्यायालय में पेशी होनी थी.

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में रहने वाले प्रवीण ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह व्यापम घोटाले में आरोपी था और गुरुवार को उसकी उच्च न्यायालय में पेशी थी और शायद पेशी के तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपी ने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में प्रवीण का चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चयन हुआ था और उसे 2012 में व्यापम का आरोपी बनाया गया था. विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद से उसे नियमित रूप से पेशी पर उच्च न्यायालय जबलपुर जाना होता था. गुरुवार को भी उसकी पेशी थी.

परिजनों का कहना है कि प्रवीण पढ़ने में अच्छा था और अपनी योग्यता से उसका व्यापमं में चयन हुआ था, लेकिन उसे बेवजह व्यापम में झूठा फंसाया गया, जिससे वह लगातार परेशान रहता था. वह बार-बार बयान देते-देते परेशान हो चुका था. उसके पास कोई रोजगार नहीं था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है.

Advertisement

व्यापम घोटाले की वर्तमान में सीबीआई जांच कर रही है. इससे पहले एसटीएफ और एसआईटी जांच कर चुके है. जांच के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कई मौतें संदिग्ध है. इनमें आजतक समाचार चैनल के संवाददाता अक्षय सिंह का नाम भी शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement