Advertisement

डांस क्लास में मिली ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की लाश!

दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. एक डांस क्लास चलाने वाले सचिन और उससे डांस सीखने के लिए आने वाली योगिता नाम की लड़की की लाश मिली है.

दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. एक डांस क्लास चलाने वाले सचिन और उससे डांस सीखने के लिए आने वाली योगिता नाम की लड़की की लाश मिली है. शुरुआती तफ्तीश में मालूम चला है कि सचिन और योगिता के बीच प्रेम प्रसंग था.

ब्वॉयफ्रेंड को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से प्यार करती थी. इसी शक में उसने योगिता की गला दबा कर हत्या करके खुदकुशी कर ली. पुलिस फिलहाल इसी एंगल पर जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, सचिन इंदौर का रहने वाला था. वह दिल्ली में रहकर डांस एकेडमी चलाता था. मौका-ए-वारदात पर वह खुद फंखे पर लटका हुआ पाया गया. योगिता की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. क्लास के अंदर मोमबत्ती और गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बिखरी हुई थीं.

योगिता वहां डांस सिखने आती थी. यहां पर सचिन से उसकी दोस्ती हो गई. दोस्ती परवान चढ़ी तो दोनों में प्यार हो गया. लेकिन प्यार में शक ऐसा जहर घुला कि दोनों की जिंदगी बर्बाद हो गई. आए दिन झगड़ा होने लगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन ने अपने वाट्सएप पर स्टेटस पर लिखा था, 'मुझसे एक बार फिर गलती हो गई. गलती मैंने भरोसा किया.' शुरुआती तफ्तीश में पता चलता कि सचिन और योगिता के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन सचिन को शक था कि योगिता किसी और से प्यार करने लगी है.

बस इसी शक की वजह से उसने योगिता की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद उसने फंखे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने इंदौर में रहने वाला सचिन के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement