Advertisement

मासूम बेटी का कातिल निकला पिता, घर में लाश को कुतर गए चूहे

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर चार साल की मासूम बच्ची का शव एक घर से बरामद हुआ. जिसके चेहरे को चूहों ने खा लिया था.

Representative image. Representative image.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

  • चार साल की बच्ची की मौत
  • चूहों ने कुतरा बच्ची का चेहरा

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक चार साल की मासूम बच्ची का शव एक घर से बरामद हुआ. जिसके चेहरे को चूहों ने खा लिया था. इस मामले से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मृत बच्ची के पिता मार्क जैम्स डन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने डॉक्टर की कोई मदद नहीं ली और ना ही आतापकालीन सेवाओं को मदद के लिए फोन किया.

चार साल की मासूम बच्ची का शव घर से मिला

हैरानी की बात है कि मार्क जैम्स डन ने अपनी बेटी के शव की परवाह नहीं की. उसे चिंता नहीं थी कि उसकी मासूम बेटी का शव ऐसे पड़ा-पड़ा सड़ जाएगा. इस दौरान लाश के चेहरे को भी चूहों ने कुतर दिया. इस घटना के उजागर होने के बाद पूरे ब्रिसब्रेन शहर में सनसनी फैली है. अब पुलिस गहराई से इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

इस वारदात से हर कोई हैरान है. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने मार्क जैम्स डन के खिलाफ कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें बच्ची की हत्या और मानव जीवन के प्रति लापरवाही और उदासीनता भी शामिल है. पुलिस मार्क जैम्स डन को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.

पुलिस ने बच्ची के पिता को किया गिरफ्तार

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाल सुरक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा कि इस तरह से बच्ची की मौत किसी त्रासदी से कम नहीं है. इसका असर समाज पर बहुत गहरा पड़ेगा. इस घटना से आस-पड़ोस के लोग भी दहशत में है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement