Advertisement

दिल्लीः मामूली बात पर कर दी थी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने ही दोस्त की पीट- पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी (फोटोः हिमांशु मिश्रा) पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी (फोटोः हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी. झगड़े की वजह सिर्फ यह थी एक दिन गुस्से में पीड़ित विक्रम नाम के शख्स ने अपने दोस्त अंकित की आरटीवी का एक शीशा तोड़ दिया था.

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर शक विक्रम के दोस्त अंकित पर गया. पुलिस ने जब अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक आरटीवी है, जब कभी उसका ड्राईवर नहीं आता था तो विक्रम ही आरटीवी चलाता था. विक्रम शराब पीने का आदी था, और अक्सर नशे में रहता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अंकित ने बताया कि शराब पीने की बात को लेकर एक दिन विक्रम से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद गुस्से में आकर विक्रम ने आरटीवी का शीशा तोड़ दिया. बस इसी बात पर अंकित विक्रम से चिढ़ गया था और उसे ठिकाने लगाने की साजिश बनाने लगा था.

पिछले शुक्रवार को अंकित ने साजिश के मुताबिक अपने दो दोस्तों को पहले बुला लिया फिर पार्टी के नाम पर विक्रम को बुलाया. एक सुनसान जगह पर ले जाकर अंकित ने दोस्तों के साथ मिलकर विक्रम की इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत के बाद सभी उसके शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने कत्ल के आरोप में अंकित और उसके दोनों दोस्तों रवि और भुवेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार की सुबह बाहरी दिल्ली के जाफरपुर थाने की पुलिस को खेतों में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त भरथल इलाके में रहने वाले विक्रम के रूप में हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement