
केरल की पलक्कड़ पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी कि चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना उत्तरी जिले के उप्पुमपदम में हुई. मृतक महिला की पहचान चंद्रिका के रूप में हुई है, जो यहां थोलन्नूर के पास थोट्टाक्कारा की रहने वाली थी.
पुलिस के अनुसार चंद्रिका (52) और उसके पति राजन (59) के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि संदेह है कि रविवार की सुबह भी पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था और राजन ने गुस्से में आकर चंद्रिका पर चाकू से वार कर दिया. वहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी चाकू घोंपकर घायल कर लिया.
यह भी पढ़ें: 'सजा सस्पेंड की जाए...', पत्नी के मर्डर केस में आरोपी को 11 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के साथ बेटी भी रह रही थी. जब उसने अपनी मां की चीखें सुनी तो कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था. हालांकि, घटना के बाद पहुंचे लोगों द्वारा चंद्रिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में डबल मर्डर, सेना से चुराई गई AK-47 से हत्या को दो लोगों ने दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज पड़ोसी त्रिशूर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.