Advertisement

पुलिस हिरासत से दो कैदी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गए. दोनों कैदियों को पुलिसकर्मी पेशी के बाद वैन से वापस जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान वे दोनों शातिर पुलिसवालों को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस अब फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है पुलिस अब फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है
परवेज़ सागर
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गए. दोनों कैदियों को पुलिसकर्मी पेशी के बाद वैन से वापस जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान वे दोनों शातिर पुलिसवालों को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

मुजफ्फरनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सशस्त्र पुलिसकर्मी दो विचाराधीन कैदियों सुशील और विशाल लेकर जिला जेल से कैराना शहर की अदालत में सुनवाई के लिए आए थे. अदालत में कैदियों की पेशी कराने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें लेकर वापस जिला जेल जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान दोनों कैदियों ने मौका देखकर पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और वहां से भाग निकले. पुलिसवालों ने फौरन इस बात की सूचना आला अधिकारियों और पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

जिले के एसपी (आर) अजय सहदेव के मुताबिक हत्या की कोशिश के आरोप में सुशील और विशाल को गिरफ्तार किया गया था. मामला अभी अदालत में चल रहा है. जिसकी सुनवाई के लिए मंगलवार के दिन दोनों आरोपियों को पुलिस वैन में कोर्ट ले जाया गया था.

पेशी के बाद जब शाम को पुलिस वैन उन्हें लेकर वापस जेल जा रही थी. तभी मुजफ्फरनगर रोड पर कुछ देर के लिए वैन रुकी, ठीक उसी वक्त आरोपी वैन से उतरे और वहां से भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं आए.

घटना की जानकारी फौरन जिले के आला पुलिस अधिकारियों को दी गई. अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कैदियों को लेकर जाने वाले तीन कॉन्स्टेबलों को फौरन निलंबित कर दिया गया. अब पुलिस दोनों फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement