Advertisement

फेसबुक पर युवती के खिलाफ अश्लील कमेंट करने पर RJD नेता गिरफ्तार

आरजेडी के नेता रफीक आलम को एक युवती से छेड़खानी करने, फेसबुक पर अश्लील कमेंट करने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण/सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

बिहार के नालंदा के राजगीर थाना पुलिस ने फेसबुक पोस्ट पर अश्लील कमेंट और युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में आरजेडी नेता रफीक आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रफीक आलम पर छेड़खानी करने, अश्लील कमेंट करने और मारपीट करने का मामला दर्जकर जेल भेज दिया. वो राजगीर से आरजेडी के नगर अध्यक्ष हैं.

आरोप है कि रफीक आलम ने सफेद कुर्ते की हनक दिखाने के लिए युवती के साथ राह चलते छेड़खानी और मारपीट की. दरअसल, राजगीर निवासी एक युवती ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मुंह बोले भाई को राखी बांधी थी और उस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसके बाद आरजेडी नेता रफीक आलम ने इस फोटो पर कमेंट किया था, जोकि अश्लील था.

Advertisement

इतना ही नहीं, आरोपी आरजेडी नेता ने पीड़ित युवती से छेड़खानी भी की. इस घटना के बाद युवती ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने फेसबुक आईडी के जरिए आरोपी रफीक आलम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

पीड़ित युवती ने बताया, 'मैंने अपने मुंह बोले हिंदू भाई को राखी बांधी थी और इसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी. इस पर रफीक आलम भद्दे कमेंट करने लगा. जब मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की, तो उसने मुझे न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि मेरे साथ छेड़खानी भी की.' बताया जा रहा है कि राजगीर नगर के आरजेडी अध्यक्ष रफीक आलम को पुलिस ने मखदुम कुंड के पास से गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement