Advertisement

छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक मृतक नक्सली जनमिलिशिया कमांडर था. पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी.

मारा गया नक्सली कई मामलों में वांछित था मारा गया नक्सली कई मामलों में वांछित था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सुकमा,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक मृतक नक्सली जनमिलिशिया कमांडर था. पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी.

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरलामपल्ली और मेडवाही गांव के मध्य जंगल में पुलिस ने नक्सली जनमिलिशिया कमांडर वंजाम नंदा को मार गिराया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोरनापाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था. यह टीम जब अरलामपल्ली और मेडवाही गांव के मध्य जंगल में पहुंची, तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब घटनास्थल की तलाशी गई, तब वहां नक्सली नंदा का शव और एक कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक नक्सली नंदा के खिलाफ जिले में अलग-अलग अपराधों के लिए अदालत से 12 वांरट जारी किए गए हैं. नंदा की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के अरलामपल्ली, मेडवाही, तोंगुडा और तोयापारा गांव में वह जनताना सरकार के मुखिया के रूप में काम रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement