Advertisement

नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में पीट-पीटकर की युवक की हत्या

सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया और शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह नक्सलियों के एक दल ने बुधराम और अन्य ग्रामीणों का बुदरीकरका गांव से अपहरण कर लिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • दंतेवाड़ा,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक युवक को किडनैप कर लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की पहचान बुधराम पोड़ियाम के तौर पर की है.

दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुदरीकरका गांव के जंगल में नक्सलियों ने बुधराम की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले बुधराम का अपहरण कर लिया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बुधराम के पुलिस का मुखबिर होने के शक में 27 मई को उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गांव के करीब जंगल में फेंक दिया था. पुलिस को सोमवार को घटना की जानकारी मिली.

सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया और शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह नक्सलियों के एक दल ने बुधराम और अन्य ग्रामीणों का बुदरीकरका गांव से अपहरण कर लिया था.

नक्सलियों ने अन्य ग्रामीणों को​ तो रिहा कर दिया था, लेकिन रविवार को 'जन अदालत' लगाकर बुधराम की मौत का फरमान जारी किया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement